भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण मिलने के बाद उन्होंने मंगलवार की सुबह संक्रमण की जांच के लिए सैंपल दिए। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। देर रात ट्वीट करके उन्होंने यह जानकारी दी। वे घर पर ही क्वारैंटाइन हैं। शर्मा ने सभी सहयोगियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जो भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे बतौर सुरक्षा अपनी कोरोना जांच करवा लें। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उनके आगामी कुछ दिनों के चुनावी दौरे स्थगित कर दिए गए हैं।
इधर, भोपाल में मंगलवार को 5 नए एक्टिव कोविड पेशेंट सामने आए हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या दो दिन में लगातार 6 गुनी है। सोमवार को जहां 25 लोग स्वस्थ हुए तो वहीं मंगलवार को 30 मरीज ठीक हुए। शहर में एक्टिव कोरोना मरीज 109 हैं। प्रदेशभर में मंगलवार को 69 कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
भोपाल
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, चुनावी दौरे स्थगित
- 29 Jun 2022