कटनी। भाजपा जिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी को अपना जन्मदिन मनाना मंहगा पड़ गया। प्रशासन ने कोरोना नियम तोडऩे पर कार्रवाई कर दी है। वीडियो में मौजूद लोगों को 7 दिन के होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। इंटरनेट मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर प्रशासन ने संबंधितों पर कार्रवाई की है। जिले में कोरोना संक्रमण से लोगों को राहत मिली है। लेकिन लोग फिर लापरवाह हो रहे हैं। इस प्रशासन ने सख्ती दिखाई है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो पर तहसीलदार ने कार्रवाई की है। जांच में दोषी पाए जाने पर 10 हजार रुपये की शास्ति की अधिरोपित की है। वीडियो में मौजूद संबंधितों को भी, 7 दिन तक होम आईसोलेशन में रहने के दिए निर्देश दिए हैं। इंटरनेट मीडिया में वायरल एक वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सक्षम अधिकारी तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव व थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे द्वारा जांच की गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि वायरल वीडियो में नियम का उल्लंघन हुआ है। इस मामले में तहसीलदार द्वारा मृदुल द्विवेदी को समक्ष में बुलाया गया। इस पर संबंधित द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई। तहसीलदार श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में द्विवेदी पर 10 हजार रुपये शास्ति अधिरोपित की गई है, जिसे रेड क्रॉस में जमा कराया गया है। वहीं वीडियो में उपस्थित समस्त संबंधितों को 7 दिन तक होम आईसोलेशन में रहने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए हैं।
राज्य
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष को जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, लगा 10 हजार का जुर्माना
- 14 Jun 2021