लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में सड़क निर्माण में किस तरीके की अनियमितता बरती जा रही है, इसकी पोल खुद बीजेपी के विधायक ने खोल दी. क्वालिटी चेक करने के लिए जैसे ही विधायक जी ने गैंती उठाकर सड़क पर मारी, सड़क के नीचे डामर-गिट्टी जगह मिट्टी नजर आने लगी. सड़क के महज 1 इंच के नीचे मिट्टी देख बीजेपी विधायक नाराज हो गए, उन्होंने अधिकारियों-ठेकादारों को चेतावनी दी कि अगर गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो वे इस मामले को लखनऊ तक ले जाएंगे.
दरअसल, लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विनोद शंकर अवस्थी का PMGSY यानी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क का क्वालिटी चेक करते वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि देर शाम विधायक किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी क्षेत्र की जनता ने उनसे शिकायत कि PMGSY सड़क योजना के अंतर्गत बन रही रमियाबेहड़ से हौकना-मटेरा को जाने वाली रोड का निर्माण बहुत ही घटिया हो रहा है.
फिर क्या था बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोहे की गैंती से सड़क को खोदना शुरू कर दिया. ऊपर से चमचमाती सड़क के करीब एक इंच नीचे उन्हें मिट्टी दिखाई दी, जिसको देखकर वह दंग रह गए और उन्होंने इसका वीडियो अपने फेसबुक पेज की स्टोरी पर पोस्ट कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साभार आज तक
उत्तर-प्रदेश
भाजपा विधायक ने खोली सड़क निर्माण की पोल, अधिकारियों-ठेकादारों को दी चेतावनी
- 16 Dec 2024