सेन समाज ने फूंका पुतला; विरोध होता देख मांगनी पड़ी माफी
शिवपुरी। शिवपुरी में भाजपा में आपसी खींचतान सामने आने लगी है। दरअसल यहां कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और रन्नौद मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे के बीच बातचीत का आॅडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जिलाध्यक्ष नवनीत सेन के बारे में जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर रहे है। जिसके बाद से सेन समाज आक्रोशित है।
ग्वालियर में सेन समाज ने विधायक का पुतला तक फूंका। वहीं शिवपुरी में भी विरोध-प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। जिसके बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी डैमेज कंट्रोल करने की स्थिति में आ गए। उन्होंने एक वीडियो जारी किया। उसमें वे सफाई देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सेन समाज से माफी भी मांग ली है।
क्या है आॅडियो में...
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने रन्नौद भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे को फोन लगाकर कहा - केवल सुन लेना.. जो भी हरकतें हुई वह पहले तुम्हारी तरफ से हुई है। मैं गंभीरता रखे हुए हूं, तुम टीम तोड़ोगे और हटाने की बात करोगे तो मैं चैलेंज कर रहा हूं, मैं तुम्हें हटवा दूंगा.. कोई रोक नहीं पाएगा। जो कहता हूं वह करता हूं। यह पूरा संभाग जानता है। व्यवस्था को सुधारने का काम करें। 6 महीने बाद चुनाव है। तुम मिल सकते हो पाकिस्तान और चीन के साथ। मेरा यह स्वभाव नहीं है।
शिवपुरी
भाजपा विधायक ने जिलाध्यक्ष पर की जातिसूचक टिप्पणी
- 02 May 2023