भिंड। जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों ने हाईवे पर जाम लगाया दिया। दरअसल इन्हें प्रत्याशी की हार की सूचना मिली, जिस पर समर्थकों ने हंगामा कर दिया। प्रत्याशी के समर्थकों ने गुरुवार रात भिंड-इटावा हाईवे पर जाम लगा दिया। पिछले दो घंटे से हाईवे पर वाहनों की लाइन लग गई है। रात 11 बजे तक जाम लगा हुआ है। मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है।
जिले के अटेर क्षेत्र के सुरपुरा वार्ड क्रमांक 5 महिला सीट है। इससे मनीषा यादव और संजू सिंह भदौरिया मैदान में थीं। 5 जुलाई को दूसरे चरण में यहां वोटिंग हुई। उस दिन काउंटिंग के बाद मनीषा यादव को 4000 वोटों से विनर घोषित कर दिया गया। गुरुवार को अचानक कुछ लोगों ने खबर फैला दी कि री-काउंटिंग में संजू सिंह भदौरिया करीब 1600 वोटों से जीत गई हैं। इस पर मनीषा यादव के समर्थक आक्रोशित हो गए। उन्होंने भिंड-इटावा हाईवे हृ॥ 719 पर दीनपुरा गांव के पास जाम लगा दिया। प्रत्याशी मनीषा यादव ने सुसाइड की धमकी भी दी है। साथ ही, काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप भी लगाया है। सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
भिण्ड
भिंड में चुनावी हार के डर से कांग्रेस समर्थकों का चक्काजाम
- 08 Jul 2022