Highlights

भिण्ड

भिंड में नर्स हत्याकांड ... नर्स की हत्या के बाद ने किया फोन, बोला- टीवी देखो, तब मिली बेटी के मर्डर की खबर

  • 12 Feb 2022

भिंड। भिंड में स्टाफ नर्स नेहा चंदेला का मर्डर एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने गोली मारकर कर दिया। इस खबर से मृतिका के परिजन बेफिक्र थे। नर्स के मंगेतर को जब यह खबर मिली तो उसने नेहा के पिता को फोन किया और बोला- टीवी पर देखा कोई खबर चल रही है। इसके बाद बेटी के मौत की जानकारी परिजनों को मिली। यह कहना है नेहा के भाई सुरेश चंदेला का।
पीडि़त परिवार को नेहा के मर्डर की खबर लगी तो वो मंडला से अपने चाचा के लड़का के साथ भिंड आए। वे नेहा के शव का पीएम कराया और बॉडी लेकर रवाना हो गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मृतिका के भाई ने कहा कि नेहा नवंबर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आई थी। वो उस समय मकान मालिक से परेशान होने की बात भी कह रही थी। उसके तीन साल भिंड में पूरे हो चुके थे। वो प्रयासरत थी कि कैसे भी भिंड से स्थानांतरित होकर मंडला या आस-पास के जिले में हो जाए। मृतिका नर्स के भाई का कहना था कि मेरी बहन का कोई प्रेम प्रसंग नहीं था। ना ही उसने इस बारे में कभी कोई बात कही। उसकी रंजिशन हत्या की गई। भाई का कहना था कि हम लोग शादी की तैयारी को लेकर प्लानिंग कर रहे थे। नौ मई की नेहा की शादी होने जा रही थी। उसने यह भी बताया कि इस घटना के बाद जब पुष्टि करनी चाही तो पिता ने नेहा के फोन पर कॉल किया। इधर से डॉ अजीत मिश्रा बोले रहे थे। उन्होंने कहा कि नेहा की हत्या हो गई है। आप लोग आ जाओ। यह खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इसके बाद मैं और मेरे चाचा का लड़का भिंड आए।
पुलिस की विवेचना में सहयोग नहीं कर रहा स्टाफ
नेहा की हत्या के बाद आरोपी रीतेश शाक्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया है। इसके बाद परिजन बॉडी लेकर चले गए। पुलिस ने नर्स स्टाफ से लेकर चिकित्सकों से हत्या के मामले में विवेचना में सहयोग की बात कही। परंतु कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।
सीसीटीवी फुटेज मीडिया से छुपाए
इस पूरे मामले में जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने हत्या आरोपी के साक्ष्य मीडिया से छिपाएं। मर्डर स्थल से लेकर मैनगेट तक करीब पंद्रह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। शाम पांच बजकर सात मिनट पर स्टोर रूम से आरोपी निकला है। आरोपी हत्या के बाद अस्पताल परिसर से बाहर आया। यह सब सीसीटीवी रिकॉर्ड हुआ है। यह रिकॉर्डिंग अस्पताल प्रबंधन ने मीडिया से छुपाई है।