Highlights

भिण्ड

भिंड में  बैलगाड़ी आई बिजली के तारों की चपेट में, मां-बाप और बेटी की मौत

  • 25 Oct 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड में रविवार रात हुए हादसे में एक बैलगाड़ी बिजली के तारों की चपेट में आ गई। इससे बैलगाड़ी में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। घटना में दोनों बैलों की भी मौत हो गई। हादसे में बैलगाड़ी चला रहे श्याम सिंह, उसकी पत्नी चिरैया और छह साल की बेटी की मौके पर मौत हो गई और श्याम सिंह की मां केताबाई (85) और एक अन्य रिश्तेदार कप्तान सिंह गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुखद हादसा भिंड जिले के ऊमरी इलाके में हुआ।  पुलिस के मुताबिक,
रेडक्रास ने मृतकों के परिवार को अंत्येष्टि के लिए 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी है। जानकारी के मुताबिक, श्याम सिंह का परिवार लोहपीटा (खानाबदोश) परिवार भिंड के अमरसिंह का पुरा जा रहा था। बैलगाड़ी पर घर का राशन पानी भी रखा था।
जमीन से चार-पांच फीट ऊपर थे बिजले के तार
इस दौरान जमीन से चार-पांच फीट ऊंचाई पर झूल रहे बिजली के 11 केवी के तार की चपेट में बैलगाड़ी के आने से यह हादसा हुआ। राहत की बात यह है कि श्याम सिंह के दो अन्य बच्चे चौपक (9) और करिश्मा (5) उस समय उनके साथ नहीं थे। ऊमरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साभार - अमर उजाला