भिंड। भिंड की सिंध नदी में एक बार फिर से जलस्तर बढऩे के आसार बन रहे हैं। कारण यह है कि मढ़ीखेड़ा डैम में कैचमेंट एरिया से लगातार बारिश का पानी आ रहा है। ये डैम के गेट दोपहर 1:30 बजे खोले जाने थे। अब डैम के गेट रात्रि 7 बजे के बाद खोले जाएंगे। रात्रि के समय नदी का जलस्तर बढ़ेगा।
पिछले 2 दिन से रूक-रूककर बारिश हो रही है। इस वजह से शिवपुरी जिले के मढ़ीखेड़ा डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मड़ीखेड़ा डैम प्रबंधन ने 500-800 क्यूमेक पानी छोडऩे को लेकर नरवर के नजदीक स्थिति मोहिनी बांध के कार्यपालक यंत्री जल संसाधन विभाग को सूचना दी गई थी। हालांकि मोहिनी डैम भी फुल है।
मड़ीखेड़ा से आने वाले पानी सें मोहिनी बांध ओवर फ्लो होने पर पानी सीधे सिंध नदी में छोड़ा जाना है। इस संबंध में भिंड जिला प्रशासन को भी सूचित किया जा चुका है। ये पानी दोपहर के समय 1:30 बजे छोड़ा जाना था। मोहिनी बांध के कार्यपालन यंत्री ओपी जैन ने मड़ीखेड़ा बांध के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखकर मोरछट मेला का हवाला दिया गया। इस वजह से शाम 7 बजे के बाद पानी छोड़े जाने की बात कही जा रही।
भिंड जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री नरेश पाल सिंह का कहना है कि मोहिनी बांध से शाम 7 बजे के बाद पानी छोड़ा जाएगा जो कि रात्रि में सिंध का जलस्तर बढ़ेगा। हालांकि इससे नदी के नजदीक के गांव को कोई खतरा नही। परंतु नदी का जलस्तर बढ़ेगा।
भिण्ड
भिंड में सिंध का बढ़ेगा जलस्तर
- 03 Sep 2022