स्टाम्प एवं निबंधन विभाग ने सॉफ्टवेयर किया तैयार,सितंबर में सेल्फ ई-स्टाम्प सेवा हो सकती हैं लागू।
इन्दौर। जानकारी के मुताबिक अब आप दस रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक का स्टाम्प खुद डाउनलोड कर प्रिंट कर सकेंगे, स्टाम्प एवं निबंधन विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया है। सितंबर से यह नई व्यवस्था लागू हो सकती है।
जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति शपथपत्र, एग्रीमेंट, विवाह पंजीकरण व अन्य कार्यों के लिए दस, बीस, पचास , सौ और पाँच सौ रुपये की राशि का स्टाम्प स्वयं छाप कर प्रिंटर से निकाल सकेगा।
जनवरी दो हजार इक्कीस से ई-स्टांपिंग व्यवस्था लागू होने के बाद भौतिक स्टांप की छपाई बंद हो गई थी, ऐसे में दस, बीस, पचास और सौ रुपये के स्टाम्प पर अत्यधिक कालाबाजारी हो रही है। स्टाम्प पांच गुना तक अधिक कीमत पर बिक रहे हैं। बैंक में स्टांप राशि का चालान जमा करने के लिए लाइन में लगना पड़ता है, फिर कोषागार के चक्कर काटने पड़ते हैं जिसके बाद उन्हें दूसरे या तीसरे दिन स्टाम्प मिलता है। इस झंझट से मुक्ति दिलाने के लिए सेल्फ ई-स्टाम्प सेवा शुरू होने जा रही है जिसमे जनसुविधा केंद्र या इंटरनेट केंद्र पर बैठकर कोई भी इच्छित राशि का स्टाम्प तत्काल डाउनलोड कर प्रिंट कर सकेगा। स्टाम्प निकालने से पहले खरीदार को स्टाम्प खरीद की वजह भी बतानी पड़ेगी। साथ ही आधार कार्ड, नाम-पता और मोबाइल नंबर सॉफ्टवेयर में दर्ज कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
खुद स्टाम्प प्रिंट करने के लिए खरीददार को ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा। डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और डिजिटल भुगतान ही मान्य होगा। खरीददार को बैंक या कोषागार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये सुविधाएं भी ऑनलाइन ....
- लेखपत्रों का पंजीकरण
- संपत्ति का मूल्यांकन
- हिंदू विवाह पंजीकरण
- बारह साला विवरण
- भार मुक्त प्रमाणपत्र
- वसीयतनामा जमा
- सत्यापित प्रति आवेदन
सॉफ्टवेयर की हो रही टेस्टिंग ....
सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है। उसकी टेस्टिंग चल रही है।,दस रुपये से पांच सौ रुपये कीमत का स्टांप अब पक्षकार स्वयं प्रिंट कर सकेगा।
इंदौर
भौतिक स्टाम्प छपाई बन्द होने से दस, बीस, पचास और 100 रुपये के स्टांप पर हो रही कालाबाजारी।
- 07 Sep 2021