Highlights

भोपाल

भोपाल, इंदौर, उज्‍जैन और नर्मदापुरम संभाग में गेहूं की खरीदी स्‍थगित

  • 28 Mar 2023

भोपाल। इंदौर, भोपाल, उज्‍जैन और नर्मदापुरम संभाग में गेहूं की खरीदी स्‍थगित कर दी गई है। इस संंबंध में जारी आदेश के अनुसार 28 मार्च से 31 मार्च तक गेहूं की खरीदी स्‍थगित की गई है। बताया गया कि खरीदी केंद्रों पर नमी वाला गेहूं पहुंच रहा था। इस वजह से खरीदी को स्‍थगित करना पड़ा है।अधिकारियों के अनुसार नमी वाले गेहूं के कारण गुणवत्‍ता मानकों का पालन नहीं हो पा रहा था।
उल्‍लेखनीय है कि गेहूं की खरीदी 25 मार्च से आरंभ की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि गेहूं की खरीदी स्‍थगित करने के संबंध में राज्‍य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
हाल में मध्‍य प्रदेश के अनेक जिलों में असामयिक बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
अब जारी आदेश के अनुसार ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के संबंध‍ित अवधि में गेहूं बेचने के ल‍िए किए गए स्‍लाट बुकिंग को भी निरस्‍त कर दिया है। अब किसान अपनी सुविधा से फ‍िर स्‍लाट बुक कर सकते हैं।