भोपाल। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से पहले मध्यप्रदेश में दिन-रात के टेम्प्रेचर में हल्की गिरावट हुई है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत कई शहरों में दिन का पारा 1 डिग्री से ज्यादा लुढ़क गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी है। मंगलवार रात पचमढ़ी 11.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में सबसे ज्यादा रात का तापमान नरसिंहपुर में 19.4 डिग्री रहा। 10 से ज्यादा शहरों में रात का पारा 15 या इससे कम रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 नवंबर को उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है, जिसका असर मध्यप्रदेश में भी होगा। यह सिस्टम स्ट्रॉन्ग हो सकता है। बारिश हुई तो यह सीजन का पहला मावठा होगा। मौसम केंद्र के फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, सिस्टम की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत पश्चिमी हिस्से के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
कब, कहां हो सकती है बारिश
25 नवंबर को प्रदेश में बादल छा सकते हैं।
26-27 नवंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में असर रहेगा।
27-28 नवंबर को भोपाल समेत पश्चिमी मप्र में बारिश की संभावना है।
अभी ऐसा है मौसम का मिजाज
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से पहले प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कभी दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है तो कभी गिरावट। मंगलवार को कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई।
सबसे ठंडा बालाघाट जिले का मलाजखंड रहा। यहां अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल में पारा 30.3 डिग्री, इंदौर में 28.3 डिग्री, ग्वालियर में 28.4 डिग्री, उज्जैन में 29.5 डिग्री, जबलपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। छिंदवाड़ा, खजुराहो, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया, बैतूल, धार, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी में भी पारा 30 डिग्री से कम रहा।
भोपाल
भोपाल, इंदौर-जबलपुर में 1 डिग्री लुढ़का पारा, बारिश से पहले हल्की ठंड; पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी
- 23 Nov 2023