Highlights

भोपाल

भोपाल के सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस होंगे आरक्षित, 5 दिसंबर से विधानसभा पहुंचेंगे नए विधायक

  • 28 Nov 2023

भोपाल। नई विधानसभा के गठन के मद्देनजर तीन दिसंबर को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम को देखते हुए विधानसभा सचिवालय ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें विधायकों के परिचय पत्र और अन्य सुविधाओं के साथ सबसे अधिक फोकस विधायकों को रुकने के लिए आवास व्यवस्था पर है। चूंकि जीते हुए विधायकों की स्थिति तीन दिसम्बर को ही साफ होगी, इसलिए विधानसभा सचिवालय ने इसको लेकर राज्य शासन को भी चि_ी लिखी है और भोपाल के रेस्ट हाउस व सर्किट हाउस दिसम्बर के 15 दिनों के लिए आरक्षित रखने को कहा है।
मतगणना का समय नजदीक आने के साथ नई सरकार और नई विधानसभा के गठन की स्थिति के मद्देनजर राजधानी में तैयारिय़ां की जा रही हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी जहां मतगणना तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं वहीं विधानसभा सचिवालय भी विधायकों की व्यवस्थाओं को लेकर एक्टिव है। इसी को देखते हुए विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह विधानसभा में अलग-अलग जिम्मेदारियां संभालने वाले अफसरों की बैठक भी ले चुके हैं और मतगणना परिणाम के बाद अगले दिन चार दिसम्बर को फिर बैठक करने वाले हैं ताकि आगामी कार्ययोजना पर अमल के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा सके।
पांच दिसम्बर से शुरू होगा नए विधायकों का पंजीयन
विधानसभा सचिवालय के अफसरों का मानना है कि चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद पांच दिसम्बर से विधायकों का सचिवालय में पंजीयन के लिए आना शुरू हो सकता है। इसलिए इसके पूर्व एक कक्ष तय किया जाएगा जहां नव निर्वाचित विधायकों का पंजीयन उनके प्रमाण पत्रों की जांच के बाद होगा और उन्हें विधानसभा की ओर से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। विधायकों के एकाउंट डिटेल समेत अन्य आवश्यक जानकारी भी इस दौरान ली जाएगी। इस मामले में विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि विधानसभा के गठन के मद्देनजर जो भी आवश्यक तैयारियां हैं वह की जा रही हैं। सब काम समय पर करने के लिए कहा गया है।
चुनाव न लडऩे वाले 34 विधायकों से आवास खाली करने किया आग्रह
इस बीच विधानसभा सचिवालय ने चुनाव न लडऩे वाले 34 वर्तमान विधायकों को विधायक विश्राम गृह में आवंटित आवास रिक्त करने के लिए आग्रह किया गया है ताकि नव निर्वाचित विधायकों के ठहरने की सुविधा दी जा सके। विधायकों को तत्काल आवास सुविधा देने के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से राज्य शासन को भी चि_ी लिखी गई है। इस पत्र में विधायकों को रुकने के लिए वैकल्पिक इंतजाम के तौर पर राजधानी के सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस के कमरे 15 दिन तक के लिए आरक्षित करने के लिए कहा गया है ताकि विधायकों को वहां रोका जा सके।
हारे विधायकों से भी खाली कराएंगे आवास
इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय ने तय किया है कि मतगणना के दिन आए परिणाम के बाद जिन विधायकों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा, उनसे भी विधायक विश्राम गृह के आवास रिक्त कराए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया तीन दिसम्बर के बाद शुरू होगी ताकि नई विधानसभा के सदस्यों को आवास देने का काम किया जा सके। इसी के मद्देनजर चार दिसम्बर को विधानसभा सचिवालय में अधिकारियों की बैठक होने वाली है।