Highlights

भोपाल

भोपाल-ग्वालियर समेत 12 जिलों में कोहरा

  • 15 Feb 2024

रीवा-सागर संभाग में बादल रहेंगे; कल से रात का तापमान लुढ़केगा
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल, ग्वालियर समेत 12 जिलों में गुरुवार सुबह से कोहरा छाया रहा। इससे पहले बुधवार को सीधी जिले में हल्की बारिश भी हुई।
गुरुवार को रीवा और सागर संभाग में बादल छाए रहेंगे। दिन का टेम्प्रेचर औसतन कम ही रहेगा। नमी की वजह से कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। सिस्टम गुजरने के बाद शुक्रवार से रात के टेम्प्रेचर में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा संभाग के ऊपर चक्रवाती घेरा होने के साथ ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसके असर से मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की एक्टिविटी है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि रीवा संभाग के आसपास लोकल लेवल पर चक्रवाती घेरा होने से भी मौसम बदला रहा। वहीं, दक्षिणी हवाएं एक्टिव होकर बंगाल की खाड़ी से नमी ला रही थीं। इससे बुधवार को भी कई शहरों में मौसम बदला रहा।
रीवा-सतना, खजुराहो सबसे ठंडे
बुधवार को रीवा, सतना और खजुराहो मध्यप्रदेश में सबसे ठंडे रहे। रीवा में दिन का टेम्प्रेचर 23.4 डिग्री सेल्सियस, सतना में 23.6 डिग्री और खजुराहो में 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। नौगांव और पचमढ़ी में भी पारा 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
सिवनी, बैतूल, धार, मंडला, खंडवा और खरगोन का तापमान सबसे अधिक रहा। यहां तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। खरगोन में सबसे ज्यादा 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 27 डिग्री, इंदौर में 27.2 डिग्री, ग्वालियर में 25.9 डिग्री, जबलपुर में 24 डिग्री और उज्जैन में पारा 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।