भोपाल। दो मानसूनी सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह करीब 6 बजे तेज बारिश हुई। यहां बड़ा तालाब के फुल लेवल होने पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे भदभदा डैम के 2 गेट खोल दिए गए। 20 साल बाद ऐसा हुआ है, जब जुलाई-अगस्त की जगह सितंबर में भदभदा के गेट खोले गए। इससे पहले वर्ष 2003 ऐसा हुआ था। पिछले साल जुलाई में ही भदभदा डैम के गेट खुल गए थे।
इससे पहले पिछले 24 घंटे में बैतूल, छतरपुर, शिवपुरी समेत 10 जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्का पानी गिरा। गुरुवार देर रात हुई बारिश से कई नदी-नाले उफान पर आ गए। भोपाल में एक होटल में 6 फीट तक पानी भर गया। यहां से 6 लोगों का रेस्क्यू किया गया। भोपाल-बैरसिया रोड करीब साढ़े 4 घंटे तक बंद रहा। वहीं, सीहोर जिले में पार्वती नदी उफान पर आ गई।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन और बारिश का दौर रहेगा। इसके बाद एक्टिविटी घटेगी। हालांकि, सितंबर के आखिरी सप्ताह तक हल्की बारिश होती रहेगी।
अगले 24 घंटे में कमजोर होगा सिस्टम
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अभी भी साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। वहीं, मानसून ट्रफ जैसलमेर, शिवपुरी होते हुए प्रदेश के उत्तरी हिस्सों से गुजर रही है। एक और ट्रफ लाइन पूर्वी मध्यप्रदेश से गुजर रही है। इससे पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।
अगले 24 घंटे में सिस्टम कमजोर होगा, लेकिन मानसून ट्रफ लाइन गुजरती रहेगी। दक्षिणी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसमें सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिले शामिल हैं। बैतूल में तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद बारिश की गतिविधियां घटने लगेंगी।
भोपाल जिला रेड जोन से बाहर आया
गुरुवार तक प्रदेश के कुल 7 जिले- भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी रेड जोन में शामिल थे। यहां 23त्न से 38त्न तक कम बारिश हुई थी। रात में भोपाल में करीब 3 इंच बारिश हो गई। शुक्रवार दिन में भी करीब दो इंच बारिश हो गई। इससे भोपाल जिला रेड जोन से बाहर निकल आया है।
हालांकि, अभी भी यहां सामान्य से 19त्न बारिश कम हुई है। भोपाल में अब तक 29.83 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.72 इंच बारिश होनी चाहिए थी।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में 9 घंटे में 1.70 इंच पानी बरस गया। खजुराहो में डेढ़ इंच, बैतूल में करीब 1 इंच बारिश हुई।
शिवपुरी में 0.86 इंच बारिश दर्ज की गई। खंडवा, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर, नौगांव और मलाजखंड में भी बारिश हुई।
सीहोर में तेज बारिश से पार्वती नदी उफान पर आ गई। भोपाल-बैरसिया रोड स्थित ईंटखेड़ी में पुल पर बाणगंगा नदी का पानी बहने लगा। यहां करीब साढ़े 4 घंटे ट्रैफिक बंद रहा।
पश्चिमी हिस्से में बारिश ज्यादा
प्रदेश में अब तक औसत 36.27 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 36.51 इंच होनी चाहिए थी। दोनों आंकड़ों में आधा इंच का अंतर भी नहीं है। प्रदेश में ओवरऑल बारिश ही कम है। पूर्वी हिस्से में 3त्न कम और पश्चिमी हिस्से में 3त्न अधिक बारिश हुई है।
नरसिंहपुर में बारिश का आंकड़ा 50 इंच से अधिक है। यहां सबसे अधिक बारिश हुई है।
इंदौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, कटनी, रायसेन, छिंदवाड़ा, सिवनी, निवाड़ी, देवास, रतलाम, भिंड, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिले में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। टीकमगढ़, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, शिवपुरी, सागर, आगर-मालवा, मुरैना और शहडोल जिले में सामान्य से 90त्न से अधिक बारिश हो चुकी है।
इन जिलों में कम बारिश
सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
भारी से अति भारी बारिश: बैतूल जिले में।
तेज बारिश: सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला जिलों में।
हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, दमोह और छतरपुर जिलों में।
राज्य
भोपाल-बैतूल समेत 16 जिलों में बारिश, 2 दिन और ऐसा ही दौर, फिर घटेगी एक्टिविटी
- 23 Sep 2023