Highlights

भोपाल

भोपाल में 52 दिन में 1.25 करोड़ की शराब जब्त

  • 14 May 2024

लोकसभा चुनाव में 80 लाख रु. नकद जब्त; वोटिंग के बाद थमी कार्रवाई
भोपाल। भोपाल में पिछले 52 दिनों में कुल 2.24 करोड़ रुपए की अवैध शराब और नकद राशि जब्त की गई। लोकसभा चुनाव के चलते यह कार्रवाई हुई। इनमें सवा करोड़ रुपए की अवैध शराब भी शामिल हैं। हालांकि, वोटिंग होते ही कार्रवाई भी थम गई। 6 दिन में अवैध शराब का एक भी केस नहीं बना है।
चुनाव की आचार संहिता लगते ही 16 मार्च से कार्रवाई शुरू हुई थी, जो 7 मई तक जारी रही। इस दौरान पहली बार जिला प्रशासन ने 2.24 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब और नकदी जब्त की है। वहीं, 9.11 लाख रुपए के नशीले पदार्थ और 9.59 लाख रुपए की बहुमूल्य वस्तुएं भी शामिल हैं। मुफ्त उपहार के 4 प्रकरण भी बनाए गए। जिनकी कीमत 65 हजार रुपए है।
कार्रवाई में सबसे आगे रहा आबकारी विभाग
कार्रवाई में आबकारी विभाग सबसे आगे रहा। अकेले इस विभाग ने ही कुल 80 लाख रुपए से ज्यादा की शराब जब्त की है। बाकी शराब पुलिस और एफएसटी-एसएसटी टीमों ने जब्त की।
50 हजार या इससे अधिक नकदी लेकर चलने वालों पर रही नजर
पूरे चुनाव में 50 हजार रुपए या उससे अधिक नकदी लेकर चलने वालों पर टीमों की नजर रही। इसके चलते ही अब तक 80 लाख रुपए जब्त किए गए। हालांकि, जिन्होंने वाजिब सबूत दिए, उन्हें राशि लौटा भी दी गई। पैसा कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था। उस पैसे का सोर्स सबूतों के साथ बताना जरूरी रहा।
इसलिए हुई कार्रवाई
भोपाल में 12 से 19 अप्रैल के बीच नॉमिनेशन और फिर 22 अप्रैल तक नाम वापसी रही। नॉमिनेशन के साथ ही टीमें भी एक्टिव मोड में आ गई। इसके साथ ही भोपाल से जुड़े 5 जिले रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़ और गुना जिलों की 19 सीमाओं पर भी टीमें तैनात की गई। इन जगहों पर चेकिंग पाइंट 24 घंटे तक तैनात रहे। चुनाव के दौरान बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी का उपयोग होने की आशंका रहती है। इस कारण इस दौरान नकदी पर ज्यादा नजर रखी गई। यही कारण है कि अच्छी संख्या में नकद राशि भी जब्त हो गई।
वोटिंग होते ही ढिलाई भी शुरू
पूरे चुनाव के दौरान अवैध शराब को लेकर सख्त कार्रवाई की गई। सवा करोड़ रुपए की अवैध शराब आबकारी, पुलिस और अन्य टीमों ने जब्त कर ली, लेकिन 7 मई को वोटिंग होते ही कार्रवाई में भी ढिलाई शुरू हो गई। इसके बाद कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई।