भोपाल। भोपाल मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन 3 अक्टूबर को होगा। इसके लिए सुभाष नगर और आरकेएमपी मेट्रो स्टेशनों को दुल्हन सा सजाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाएंगे। वे सुभाष नगर से आरकेएमपी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी करेंगे। इससे पहले सोमवार को मेट्रो कोच को फिर से ट्रैक पर लाया गया। डीबी मॉल के सामने, केंद्रीय स्कूल, एमपी नगर इलाकों में मेट्रो ने हॉर्न भी बजाया।
इधर, एमपी नगर से सुभाष नगर डिपो के बीच की सड़क पर डामरीकरण कर दिया है। वहीं, केंद्रीय स्कूल स्टेशन के नीचे का रास्ता भी खोल दिया गया है। इससे अब लोगों को घूमकर नहीं जाना पड़ रहा है। वे एमपी नगर से सीधे सुभाष नगर ओवरब्रिज और अंडरब्रिज तक आ-जा रहे हैं। जिंसी के बीच भी सड़क बनाने का काम होगा। यह रास्ता करीब एक साल से बंद था।
मेट्रो के फाइनल ट्रायल रन के चलते एमपी नगर से सुभाषनगर डिपो के बीच की सड़क बना दी है। वहीं, केंद्रीय स्कूल मेट्रो स्टेशन के नीचे का रास्ता भी खोल दिया गया है।
शुभारंभ से पहले कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11 बजे मेट्रो के फाइनल ट्रायल रन का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले वे सुभाष नगर डिपो में कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। फिर कोच को हरी झंडी दिखाएंगे। वे मेट्रो में सवार होकर रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंचेंगे। ट्रायल रन प्रॉयोरिटी कॉरिडोर के सुभाषनगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच ही होगा। इस दौरान केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल और एमपी नगर स्टेशन भी आएंगे। हालांकि, मेट्रो यहां नहीं रुकेंगी। इंदौर मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन दो दिन पहले हो चुका है।
17 सितंबर को भोपाल पहुंचे थे कोच
गुजरात के सांवली (बड़ोदरा) से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 17 सितंबर की रात में कोच भोपाल आ गए थे। 18 सितंबर को उन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन पर लाया गया था। इसके बाद सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 50 से ज्यादा लोगों की टीम ने कोच को कनेक्ट करने और उनकी टेस्टिंग में लगी थी। 8 दिन यह काम करने के बाद 26 सितंबर को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई थी। 6 दिन तक मेट्रो को कई बार ट्रैक पर लाया गया।
स्टेशनों को चमकाया-
यूं तो मेट्रो पांच स्टेशनों से गुजरेगी, लेकिन फोकस वाले स्टेशन सुभाष नगर और आरकेएमपी ही है। मुख्यमंत्री चौहान सुभाष नगर स्टेशन से मेट्रो में सवार होंगे और आरकेएमपी स्टेशन पर उतरेंगे। इसलिए इन दोनों स्टेशनों को चमकाया गया है। सुभाषनगर स्टेशन पर एस्केलेटर, सीढ़ियां और फुटओवर ब्रिज का काम पूरा कर लिया गया। यहां रेड कॉरपेट बिछाया गया। मेट्रो कोच और स्टेशन को फूलों से सजाया जा रहा है। उधर, डिपो में बड़ा सा डोम बनाया गया है। जहां होने वाले कार्यक्रम को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।
भोपाल
भोपाल मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन आज, मुख्यमंत्री करेंगे रवाना; एमपी नगर से डिपो तक सड़क भी बनाई
- 03 Oct 2023