सिवनी में 6 इंच पानी गिरा, कल स्कूल बंद; टापू पर फंसे 4 युवक
भोपाल। बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से पूरा मध्यप्रदेश तरबतर हो गया। मंगलवार को भोपाल समेत 20 जिलों में बारिश हुई। कलियासोत डैम का 1, कोलार डैम के 2 और भदभदा डैम का एक गेट खोलना पड़ा। छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम के 6 गेट खोले गए। सिवनी, धार समेत अन्य जिलों में भी डैम से पानी छोड़ा गया।
प्रदेश में सिवनी में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां 9 घंटे में 6.3 इंच पानी गिर गया। यहां निचले इलाकों और घरों में पानी घुस गया। कलेक्टर ने कल 12वीं तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बालाघाट-मंडला में 3 इंच बारिश दर्ज
बालाघाट जिले के मलाजखंड में 3 इंच, मंडला में पौने 3 इंच, छिंदवाड़ा में सवा 2 इंच बारिश दर्ज की गई। उमरिया, गुना-पचमढ़ी में पौन इंच, जबकि खरगोन, शाजापुर, नरसिंहपुर और धार में आधा इंच से ज्यादा पानी गिर गया। मंगलवार को भोपाल के अलावा बैतूल, इंदौर, रतलाम, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना समेत कई जिलों में भी पानी गिरा।
मंडला में भारी बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। मंगलवार सुबह अचानक पानी बढ़ने से 4 युवक रपटा घाट के टापू (कुंभ स्थल) में फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची SDERF की टीम ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
एमपी में सामान्य बारिश का आंकड़ा पार
मध्यप्रदेश में मंगलवार सुबह तक एवरेज 37.1 इंच बारिश हो गई थी, जबकि शाम तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर बना रहा। अकेले सिवनी जिले में ही 6.3 इंच पानी गिर गया। इसके साथ ही प्रदेश में सामान्य बारिश से अधिक पानी गिर चुका है। सामान्य बारिश औसत 37.3 इंच है। हालांकि, इसकी अधिकारिक घोषणा बुधवार को जारी आंकड़ों में ही मौसम विभाग करेगा।
फिर खुलेंगे डैम के गेट
जुलाई और अगस्त के बाद सितंबर में भी प्रदेश के बड़े डैम छलक उठे। भोपाल के 4 डैम- कोलार, कलियासोत, केरवा और भदभदा के गेट खुले रहे। नर्मदापुरम के तवा डैम समेत बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह, चंदौरा, कुंडालिया में भी पानी बढ़ा। आने वाले 4 दिन तक तेज बारिश होने से डैम के गेट फिर से खुल जाएंगे।
भोपाल
भोपाल में तेज बारिश, 3 डैम के गेट खोले
- 11 Sep 2024