नियमितीकरण की मांग; 20 दिन से कर रहे भूख हड़ताल
भोपाल। मध्यप्रदेश के हजारों संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सोमवार को भोपाल में डेरा डाल दिया। नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर ये राजधानी के नीलम पार्क में परिवार के साथ धरने पर बैठे। बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर आंदोलन कर रहे हैं। संविदा स्वास्थकर्मी भोपाल में पिछले 20 दिनों से क्रमिक हड़ताल कर रहे हैं।
5 घंटे तक भूखे-प्यासे बैठे रहे संविदा स्वास्थ्यकर्मी-
भोपाल के नीलम पार्क में जुटे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सुबह 11 बजे से धरना शुरू कर दिया था। जो शाम 4 बजे तक चलता रहा। इसमें प्रदेशभर से संविदाकर्मी अपने परिजनों के साथ आए थे। वे तेज गर्मी के बीच करीब 5 घंटे तक धरना स्थल पर ही डटे रहे। कई भूखे-प्यासे ही बैठे रहे। कई महिला कर्मचारी अपने छोटे बच्चों को लेकर धरना प्रदर्शन में आई थी, जो पूरे समय तक वहीं बैठे रहे।
सीएम हाउस का घेराव टाला-
धरने के बाद सभी रैली के रूप में सीएम हाउस भी जाने वाले थे। वे सीएम हाउस का घेराव करने वाले थे। हालांकि, यह टाल दिया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान ही सीनियर अफसरों ने भी संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क किया। मध्यप्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीना शुक्ला ने बताया कि धरने के बाद अब आगे की रणनीति बनाई जा रही है। हमारी भूख हड़ताल मांगें पूरी होने तक चलती रहेगी।
कमलनाथ बोले- सरकार तुरंत इनकी मांगे माने
पूर्व सीएम कमलनाथ ने संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट किया - कोरोना महामारी के दौरान सरकार इन्हें कोरोना योद्धा बता रही थी, अब ये 20 दिन से हड़ताल पर है। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार इनकी मांगों को तुरंत मानें।
भोपाल
भोपाल में परिवार के साथ संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का प्रदर्शन
- 09 May 2023