Highlights

इंदौर

भाभी ने साढ़े तीन लाख रुपए उड़ा लिए

  • 02 Mar 2024

इंदौर। देवर को पारिवारिक कार्यों से घर की रखवाली कराने का जिम्मा देना महंगा पड़ गया। भाभी ने ही साढ़े तीन लाख रुपए की चपत लगा दी। भंवरकुआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव को फरियादी ने बताया कि वह अग्रसेन नगर में रहता है और कैटरिंग व्यवसाय करता है। 27 फरवरी को परिवार के साथ वह रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में सम्मिलित होने सनावद गया था। इस दौरान घर की रखवाली का जिम्मा बड़ी भाभी पदमा काबरा निवासी द्वारकापुरी को दिया था। पदमा ने घर की अलमारी में रखे साढ़े तीन लाख रुपए चुरा लिए थे और देवर को चोरी होने की झूठी जानकारी दी थी। देवर ने मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें किसी बाहरी व्यक्ति के घर में आने-जाने के फुटेज नहीं मिले। इस पर पुलिस को मामला संदेहास्पद लगा। भाभी से सख्ती की तो उसने वारदात करना कबूला।