Highlights

इंदौर

भूमाफिया चंपू अजमेरा के यहां ईडी का छापा, सुबह से पालीवाल नगर पहुंची टीम

  • 31 Jan 2024

इंदौर। भू माफिया चंपू अजमेरा- नीलेश अजमेरा के पालीवाल नगर सहित कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने बुधवार सुबह से छापेमारी कर रही है। आज सुबह टीम चंपू के घर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। माना जा रहा है कि इस छापेमारी में बड़ा खुलासा होगा।
जमीन की गड़बडिय़ों में बड़े स्तर पर खेल करने वाले भूमाफिया चंपू अजमेरा लगातार शिकायतों के बाद फरार चल रहा था। बाणगंगा में कालिंदी गोल्ड सिटी, फीनिक्स टाउनशिप, तेजाजी नगर में सैटेलाइट हिल्स कॉलोनी में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं। दिसंबर 2019 में तलाश में पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी थी, पत्नी योगिता से पूछताछ की थी। इसके बाद योगिता को गिरफ्तार कर लिया गया था। क्योंकि वह चंपू की कंपनी के बोर्ड में शामिल है। पुलिस चंपू के पिता को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इस छापे मारी के दौरान चंपू घर पर नहीं नहीं मिला था। कुछ समय बाद प्लाट धारकों से सेटलमेंट के लिए उज्जैन से इंदौर आते समय उज्जैन सांवेर रोड पर गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक कार भी जब्त की गई थी। चंपू पर थाना बाणगंगा, लसुडिय़ा, तेजाजी नगर, तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। चंपू ने अपने परिवार के साथ मिलकर फीनिक्स टाउनशिप समेत कई अन्य कॉलोनी काटकर लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है।
पुलिस ने सुखलिया के सीजेआरएम में रहने वाले मोहनलाल श्रीवास्तव की शिकायत पर चंपू के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। मोहनलाल ने पुलिस को बताया कि उसने चंपू की कंपनी फीनिक्स देवकॉन की कॉलोनी में 2009 में प्लॉट खरीदा था। उसका पूरा पैसा दे दिया। इसकी रजिस्ट्री भी हो गई। कुछ समय बाद कब्जा लेने पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई प्लॉट ही नहीं था। चंपू से प्लॉट का बोला तो उसने धमकाया।
एक अन्य केस बजरंग नगर निवासी हीरालाल मलेरिया की शिकायत पर दर्ज हुआ है। उन्होंने 2010 में फीनिक्स देवकॉन में प्लॉट लिया था। नक्शे में चंपू ने जो जगह बताई, वहां प्लॉट मौजूद ही नहीं था। उस पर जमीन से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसमें अकेले फीनिक्स देवकॉन से ही आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।