Highlights

महाराष्ट्र

भीमाशंकर दर्शन करने जा रहे कार सवार 3 लोगों की मौत, 3 घायल

  • 06 Aug 2024

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह हादसा रविवार रात करीब 8.30 बजे टोकावड़े थाने के बोरांडे गांव में हुआ.
जानकारी के मुताबिक, कार सवार कल्याण से भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान टोकावड़े में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. मृतकों की पहचान नरेंद्र म्हात्रे (34), प्रतीक चोरघे (30) और अश्विन भोईर (28) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान शिवाजी घाडगे (35), वैभव कुमावत (24) और अक्षय घाडगे (25) के रूप में हुई है. सभी ठाणे जिले के कल्याण तालुका के रहने वाले थे. पुलिस ने बताया कि कार में सवार सभी लोग रविवार रात कल्याण से भीमाशंकर मंदिर जाने के लिए अर्टिगा कार में सवार हुए थे. जब कार टोकावड़े पहुंची तो चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार एक पेड़ से टकरा गई. सभी कार में फंस गए. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया.
साभार आज तक