इन्दौर। कोरोनकाल में कोविड गाईड लाईन के तहत जनसुनवाई बंद कर दी गयी थी।जिसकी वजह से बहुत से लोग अपनी समस्याओ के निराकरण हेतू भटक रहे थे,जिले में मंगलवार से जन सुनवाई प्रारंभ कर दी गयी है पहले दिन ही लोग अपनी अपनी समस्याओ को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।
भूमफियाओ से परेशान प्रिंसेस स्टेट के रहवासी (पीड़ित)भी जन सुनवाई में पहुचें,और भूमफिया अरुण डागरिया,अतुल सुराना और महेंद्र जैन के खिलाफ कलेक्टर को शिकायती आवेदन दिया।शिकायत में कई तरह के आरोप भुमफियाओ पर लगाये,पीडितो का कहना है कि मकानो की डबल रजिस्ट्री की गईं हैं और।सालो से कालोनी में किसी भी।प्रकार का कोई विकास कार्य नही किया गया है।इसके साथ ही गार्डन के लिये अलॉट की गयी जमीन पर प्लॉट काट दिये गये हैं,रहवासियों को कई तरह की परेशानियो का सामना करना पड रहा है।मामले की सुनवाई करते हुए कलेक्टर मनीष सिंह ने मामले की जांच ए डी एम अभय बेड़ेकर को सौप दी है,और कहा कालोनाईजर को एक माह की मोहलत दी जाये।एक माह में यदि कालोनाईजर पीडितो की समस्या सुलझाते है तो ठीक है,नही तो सभी आरोपी को जेल जाना होगा।
इंदौर
भूमफियाओं से पीड़ित लोगो ने जनसुनवाई में गुहार लगाई, जनसुनवाई शुरु होते ही लोगों में न्याय की उम्मीद जगी
- 22 Sep 2021