कोर्ट से कोई स्टे ना ले आये इसलिये, दस बजे से पहले अवैध निर्माण को जमींदोज करने का रहेगा प्रशासन का प्रयास
इंदौर। भू माफियाओ के अवैध निर्माण हटाने को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर निगम के द्वारा आज सुबह से ही एंटी भू माफिया अभियान प्रारंभ हो गया है , अब तक की सबसे बड़ी एंटी माफिया कार्रवाई भू माफियाओ पर नकेल कसने के लिये कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा एंटी भू माफिया अभियान चलाया जा रहा है।शहर के सभी गुंडों और अपराधियों के अवैध निर्माण तोड़े जायेंगे, प्रशासन-पुलिस और नगर निगम पूरी तैयारी के साथ अभियान को अंजाम देने सुबह चार बजे से ही निकल चुके है और कनाडिया क्षेत्र के दो गार्डनो मे कारवाही प्रारंभ हो गई है।ज्ञात है कि नगर निगम के अधिकांश जोन के कर्मचारियों और अधिकारियों को सुबह चार बजे तैयार रहने को कहा गया थ।और सुबह दस बजे से पहले ही लगभग सभी अवैध निर्माणों को जमींदोज कर अभियान समाप्त करने का प्रयास प्रशासन द्वारा रहेगा, ताकि कोर्ट से कोई स्टे ना ले सके।एन्टी माफिया अभियान के तहत कनाड़िया रोड पर दो गार्डनों पर प्रशासन की कार्यवाही चलायी जा रही है।
इंदौर
भू मफियओ के खिलाफ एंटी माफियां अभियान की हुई शुरुआत, कनाड़िया रोड के गार्डनों पर कार्यवाही प्रारंभ
- 24 Sep 2021