Highlights

मनोरंजन

सनी देओल के बर्थडे पर बॉबी ने कहा-'भैया आप मेरी दुनिया हैं'

  • 19 Oct 2021

एक्टर सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन को उनके भाई बॉबी देओल ने और भी खास बनाया है. बॉबी देओल ने भाई सनी और अपनी दोनों बहनों के साथ एक खूबसूरत सी तस्वीर साझा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ बॉबी ने अपने बड़े भाई के लिए एक प्यार भरा मैसेज भी शेयर किया है. बॉबी ने फोटो शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे भैया, आप मेरी दुनिया हैं.' तस्वीर में हार्ट इमोजी के साथ बॉबी का बड़े भाई सनी के लिए यह प्यार जगजाहिर है. फोटो में सनी और बॉबी के अलावा उनकी दोनों बहनें अजीता और विजेता हैं. एक-दूसरे को गले लगाते चारों की यह तस्वीर उनकी बॉन्ड‍िंग को साफ दर्शाती है. बॉबी के इस पोस्ट पर चंकी पांडे, दर्शन कुमार, आल‍िम हाक‍िम समेत फैंस ने सनी देओल को बर्थडे विश किया है.