एक ट्राले के ड्रायवर की मौत,दूसरा खाई में गिरा, 11 यात्री भी घायल
इंदौर। इंदौर-खंडवा रोड़ पर सोमवार देर रात एक हादसे में एक ट्राले के ड्रायवर की मौत हो गई। जबकि इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 11 लोग निजी टूरिस्ट बस में सवार थे। जो ओकारेश्वर से जा रहे थे। हादसे के बाद घाट पर काफी जाम लग गया। टीआई सहित थाने के स्टॉफ ने तीन घंटे मेहनत कर फिर से ट्राफिक ठीक किया वही घायलो को उपचार के लिये एमवाय ओर दूसरे अस्पताल में भेजा गया।
सिमरोल पुलिस के मुताबिक हादसा भेरूघाट पर हुआ । यहां ओकारेश्वर की ओर जा रहे दो ट्राले ओवरटेक के दौरान आपस में टकरा गए। जिसमें एक ट्राला चट्टान में जा घुसा। जबकि दूसरा खाई में उतर गया। इस हादसे में परचून से लदे ट्राले के ड्रायवर सांरग वानखेडे की केबिन में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को इंदौर के जिला अस्पताल भेजा गया है।
पीछे से आ रही बस खड़े ट्राले में जा घुसी
मौके पर मौजूद कुछ लोगो ने बताया कि दोनो ट्राले ओर बस एक लाईन में चल रहे थे। हादसे के तुरंत बाद ही बस का ड्रायवर बस पर कंट्रोल नही करने की कोशिश करने लगा। जिसमें लेकिन फिर भी वह पीछे से एक ट्राले में जा घुसा। बस के पीछे आ रही एक कार ओर उसके पीछे आ रहा एक अन्य वाहन बस में जा घुसा। इस हादसे में बस में बैठे करीब 11 यात्री घायल हो गए। बस टूरिस्ट ट्रेवल्स की बताई जा रही है।
सुबह चार बजे तक चला रेस्क्यू
हादसे की जानकारी के बाद सिमरोल टीआई मंशाराम बिसेन ओर थाने पर मौजूद स्टॉफ सुरेश ठाकुर,रफीक खान सहित थाने का स्टॉफ पहुंचा। यहां बस में सवार घायलो को निकालकर इंदौर के अस्पताल में भेजा गया। वही ट्राले का केबिन काटकर ड्रायवर को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक अभी खाई में गिरे ट्रक को खाली कराया जा रहा है। उसके ड्रायवर को मामूली चोटे आई है।
ट्रक ने ली महिला की जान
इसी प्रकार खुड़ैल में एक सडक़ हादसे में महिला की मौत हो गई। वह अपने दामाद ओर बेटी के साथ नर्मदा स्नान के लिये गई थी। इस दौरान घर आते समय बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दामाद ओर बेटी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक घटना दूधिया इलाके की है। यहां कृष्णा (45) पति कन्हैयालाल सिताले निवासी पीथमपुर की ट्रक की टक्कर के बाद हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कृष्णा अपने दामाद सचिन और बेटी मीना के साथ हरियाली अमावस्या के चलते नर्मदा स्नान के लिये नेमावर गई थी। यहां से सोमवार शाम को लोट रही थी। करीब रात आठ बजे के लगभग ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों सडक़ पर जा गिरे। जिसमें पीछे बैठी कृष्णा के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सचिन और मीना को एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। कृष्णा के पति पीथमपुर की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। वहीं परिवार में तीन बच्चे हैं। परिवार मूल रूप से कन्नौद के पास के रहने वाला है।
दो बाइक टकराई, दो की मौत, चार घायल
कनाडिय़ा में देर रात हुए एक हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिये एमवाय के बाद निजी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मृतकों को लेकर जानकारी जुटा रही है। कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक घटना ब्रिज के पास की है। यहां रात में दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। जिसमें कमलेश (30) पुत्र धीरेंद्र निवासी ग्राम दमाचु जिला पन्ना का और भोंदू (32) पुत्र तोताराम निवासी चैनपुर सरकार खंडवा की मौत हो गई। जबकि उनके चार साथी घायल हुए हैं। सभी को रात में एंबुलेंस से एमवाय भेजा गया। पुलिस के मुताबिक अभी मृतक ओर परिवार के लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी जुटाई जा रही है।
इंदौर
भेरूघाट पर दो ट्राले टकराए, पीछे से बस और कार घुसी
- 18 Jul 2023