इंदौर। खंडवा रोड़ स्थित भेरू घाट पर आए दिन लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। सड़क की चौड़ाई कम होने और यातायात का दबाव अधिक होने के कारण अक्सर ऐसी स्थिति बन जाती है। रविवार को भी भेरुघाट पर एक ट्रक के खराब होने के कारण घंटों तक वाहनों का जाम लगा रहा हालाकि 3 किमी के इस लंबे जाम को संभालने के लिए अमला भी आया लेकिन जगह की परेशानी के कारण सिर्फ इक्का-दुक्का दोपहिया वाहन ही निकल पाए।
इंदौर के नजदीक भेरूघाट पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे से जाम की स्थिती बन गई। बताया जाता है कि यहां एक ट्रक घाट पर खराब हो गया। इसमें दोनों तरफ से करीब तीन किलोमीटर से लंबा जाम लग गया। यहां सिमरोल पुलिस और ग्रामीणों को जाम खुलवाने के लिए आना पड़ा। कई घंटे बाद भी स्थिती सामान्य नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक अभी भी जाम लगा हुआ है। खंडवा रोड पर ओंकारेश्वर और मोरटक्का घाट के साथ ही कई पिकनिक स्पॉट हैं। रविवार होने के चलते भी इस रोड पर सैलानियों की आवाजाही लगी हुई थी।
लंबे समय से चल रही चौड़ीकरण की योजना
हालाकि भेरुघाट को चौड़ा करने की योजना को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन इसकी योजना पर काम नहीं कर पा रहा है। घाट सेक्सन ज्यादा होने तथा इसके निर्माण और घाट को काटने में ज्यादा खर्च होने के कारण काम शुरु नहीं हो पा रहा है। कम जगह के कारण एक भी वाहन खराब होने के कारण ऐसी दिक्कतें अक्सर दिखाई देती है।
अन्य रुटों पर हुए डायवर्ट
हालाकि घाट पर जगह कम होने के कारण दोपहिया वाहन तो निकल गए लेकिन आपात स्थिति में आने वाले वाहनों को सीधे बड़वाह से काटकूट-ओखलेश्वर होते हुए डायवर्ट किया गया। जाम की स्थिति शाम तक बनी रही जिसके कारण कई वाहनों ने पूरा दिन घाट पर ही बिताया।
इंदौर
भेरूघाट पर फिर परेशानी, कम जगह के कारण लग रहा बार-बार जाम
- 03 Jan 2022