मैदान से बारिश का पानी हटाने के लिए 120 युवाओं की टीम, टिकट लेने पहुंचे दिव्यांग
इंदौर। इंदौर में 24 सितंबर को होने वाली इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के वन डे मैच को लेकर तैयारियां जारी है। इस बीच रविवार को दिव्यांग कोटे के टिकटों का वितरण होलकर स्टेडियम से हुआ। सुबह 11 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू होना थी लेकिन मैच के शौकिन दिव्यांग टिकट लेने के लिए इससे पहले ही स्टेडियम पहुंच गए। यहां अटेंडर के टिकट नहीं मिलने की वजह से कुछ दिव्यांगों को परेशानी भी उठानी पड़ी। कोटा निर्धारित होने की वजह से गिनती के दिव्यांगों को ही खुद के साथ अटेंडर के टिकट मिले।
एमपीसीए के ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एमपीसीए की तरफ से दिव्यांगों के लिए टिकट की व्यवस्था की गई है। टिकट की कीमत 1500 रुपए है लेकिन दिव्यांगों को 300 रुपए में दिया जा रहा है। दिव्यांगों के लिए 50 टिकट हैं। व्हीलचेयर वालों को अटेंडर का टिकट दे रहे हैं लेकिन उसका कोटा भी निर्धारित है। 12 टिकट अटेंडर के देने हैं और वो हम दे चुके हैं।
वहीं अपने भाई के साथ मैच के टिकट लेने आई दिव्यांग पूजा ने कहा कि मैं हर बार मैच देखने आती हूं और विराट कोहली का हर मैच देखती हूं। मुझे बहुत अच्छा लगता है। अटेंडर का टिकट नहीं मिल रहा है। स्टेडियम से पानी निकालने के लिए 120 युवाओं की तैनाती
24 सितंबर को होने वाले मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। बारिश से बचाने के लिए मैदान को कवर से ढका गया है लेकिन बीते दो दिनों में हुई जोरदार बारिश की वजह से कवर के ऊपर भी पानी जमा हो गया, जिसे सुबह से ही निकालने की कोशिश की गई।
करीब 120 युवाओं की तैनाती 25 सितंबर तक एमपीसीए ने की है। इन्हें प्रतिदिन 400 रुपए के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है। एक तरह से इन्हें ही मैदान को सुखाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कम से कम तीन दिन की कडक़ धूप मैदान के लिए जरूरी है। पिच को लेकर भी इस बार विशेष ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि इसी साल स्टेडियम में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पिच को लेकर सवाल खड़े हुए थे। इतना ही नहीं नेगेटिव रेटिंग तक होलकर स्टेडियम को मिली थी। उसके बाद ये पहला मैच है।
इंदौर
भारी बारिश से होलकर स्टेडियम में भी बढ़ी मुश्किलें
- 18 Sep 2023