Highlights

राज्य

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

  • 07 Oct 2021

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सांबा सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जम्मू को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएसएफ ने हथियारों की बड़ी तस्करी के प्रयास को विफल किया। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं।  जिसमें चार पिस्तौल, आठ पिस्तौल मैगजीन और 232 आरडीएस शामिल है।
सूत्रों के अनुसार बीएसएफ को बॉर्डर पर हथियारों की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सीमा पर तलाशी की जिसमें उन्हें यह हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ। वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है।