नया स्मार्ट मीटर लगवाने के बाद लगी थी आग,संचालक की पत्नी ने सांसद से अर्थिक मदद की लगाई गुहार।
उज्जैन। इंदौर गेट पर भारत ऑटो के तीन मंजिला शोरुम मे आग लगने से लगभग तीन करोड़ का नुकसान होना बताया गया है।इतना नुकसान होता देख शोरुम संचालक ऋषी रानी की पत्नी,सिमरंन रानी ने सांसद अनिल फिरोजिया से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।सांसद की तरफ से सिमरन को मदद का आश्वासन दिया गया है।
पीड़ित संचालिका ने आग की घटना का आरोप बिजली कंपनी पर लगाया हैं,कहा इन्श्योरेन्स कंपनी और विधुत मंडल से आर्थिक मदद की बात करेंगे।यहाँ आठ से दस कर्मचारी भी काम करते थे,ये भी बेरोजगार हो गए।कुछ दिन पहले ही शोरुम मे पश्चिम विधुत वितरण कंपनी वालों ने पुराना मीटर बदलकर जबर्दस्ती नया मीटर लगा दिया था। और शायद इसी मीटर की वज़ह से आगजनी की घटना हुई है।जिसमे करीब तीन करोड़ का नुकसान हो गया,और आठ से दस लोग बेरोजगार हो गए।नीचे मकान उपर दुकान होने पर ऐसे हादसो मे होम लोन मे इंश्योरेंस कंपनी देती है।इसकी पडताल भी होगी।मंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज से मदद का भरोसा दिया एवं इक्क्यावन हजार तत्काल डने को कहा है।सांसद अनिल फिरोजिया ने भी आश्वासन दिया की बिजली कंपनी और विधुत मंडल से बात करके आर्थिक मदद करायेंग।
उज्जैन
भारत ऑटो के तीन मंजिला शोरुम मे लगी आग, तीन करोड़ का नुकसान बिजली कंपनी पर लगाये आरोप
- 05 Oct 2021