वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका 8 साल बाद आंतरिक सुरक्षा डॉयलाग को फिर से शुरू करने पर राजी हो गए हैं। इस डॉयलाग के दौरान दोनों देश साइबर सिक्योरिटी, बढ़ते आतंकवाद और उग्रवाद सहित कई आतंरिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों देश एक दूसरे के सहयोग से आतंरिक सुरक्षा को लेकर व्यापक हल निकालने की भी कोशिश करेंगे। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान शुरू हुए इस डॉयलॉग को डोनाल्ड ट्रंप ने बंद करवा दिया था।
अमेरिका ने यह ऐलान तब किया है जब एक दिन पहले अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री अलेजांद्रो मयोरकस ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से बात की थी। इस दौरान अलेजांद्रो ने भारत तथा उनके विभाग के बीच साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जताई थी।
मंगलवार को जारी बैठक के ब्यौरे के अनुसार, मयोरकस और संधू अमेरिका-भारत आंतरिक सुरक्षा संवाद को दोबारा शुरू करने और साइबर सुरक्षा, उभरती प्रौद्योगिकी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करने तथा हिंसक चरमपंथ पर काबू पाने के लिए बात करने पर राजी हो गए। मंत्रालय के लिए किसी विदेशी राजदूत के साथ मंत्री की बैठक का ब्यौरा जारी करना आम बात नहीं है।
ब्यौरे के अनुसार, बातचीत में दोनों नेताओं ने बाइडन प्रशासन में हो रही क्वाड समेत सकारात्मक भागीदारी पर जोर दिया। मयोरकस और संधू ने छात्रों और उद्यमियों के अहम योगदान को भी स्वीकार किया जिसने दोनों देशों को मजबूत बनाया।
credit- navbharat times
देश / विदेश
भारत के साथ आंतरिक सुरक्षा पर दोबारा बातचीत शुरू करेगा अमेरिका
- 24 Mar 2021