Highlights

खेल

भारत ने ओवल टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में बनाए 43/0, इंग्लैंड से 56 रन पीछे है

  • 04 Sep 2021

भारत ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 43/0 का स्कोर बनाया और वह अभी भी इंग्लैंड से 56 रन पीछे है। रोहित शर्मा और के.एल. राहुल क्रमश: 20*(56) और 22*(41) पर नाबाद हैं। इससे पहले इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 290 पर ऑल-आउट हो गया था।