पुणे
ओपनर लोकेश राहुल और शिखर धवन से मिली शानदार शुरुआत के बाद गेंदबाजों ने दम दिखाया और भारत ने शुक्रवार को पुणे में सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 में 78 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज भी 2-0 से जीत ली।
राहुल (54 रन) और धवन (52 रन) ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने के बावजूद विराट कोहली (17 गेंदों पर 26), मनीष पांडे (18 गेंदों पर नाबाद 31) और शार्दुल ठाकुर (आठ गेंदों पर नाबाद 22) के उपयोगी योगदान से भारत 6 विकेट पर 201 रन बनाने में सफल रहा।
इसके जवाब में श्रीलंका ने पॉवरप्ले में ही शीर्ष क्रम के चार विकेट गंवा दिए। धनंजय डि सिल्वा (36 गेंदों पर 57) और एंजेलो मैथ्यूज (20 गेंदों पर 31 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर बीच में श्रीलंका की उम्मीद जगाई लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद उसकी टीम 15.5 ओवर में 123 रन पर ढेर हो गई।