नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समापन के बाद भारतीय टीम का विश्लेषण और चर्चा जारी है। टीम इंडिया को लेकर इस बात पर चर्चा की जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ कौन सलामी जो़ड़ी रहेगी। क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की ओपनर जोड़ी असफल रही थी। जिसके बाद खिताब मुकाबले में विराट की टीम इंडिया को केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से हराया। अब इस बहस में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी शामिल हो गए हैं।
आकाश चोपड़ा यूट्यूब चैनल पर उस फैन के सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पूछा गया कि क्या राहुल के बगैर टीम इंडिया का खेलना बेहतर था। इस सवाल के जवाब में आकाश ने कहा, शुभमन गिल हिटमैन रोहित के साथ बेहतर विकल्प थे, वह मैदान में सहज थे लेकिन लंबी पारी नहीं खेल पाए। फाइनल में शुभमन भारत की दोनों पारियों में सिर्फ 36 रन बना पाए।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल को पारी की शुरूआत करने रहना चाहिए। उन्होंने कहा, शुभमन को निश्चित तौर पर खेलना चाहिए और मेरे विचार से उन्हें पहले टेस्ट में जरूर खिलाना चाहिए, शुभमन गिल और रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतर विकल्प हैं।
खेल
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान शुभमन गिल को करना चाहिए ओपनिंग - आकाश चोपड़ा

- 29 Jun 2021