नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंटरनैशनल टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। मैच शुरू होने का निर्धारित समय शाम 7 बजे था, जबकि छह बजकर 30 मिनट पर टास होना था। बारिश के कारण टॉस भी नहीं पाया। लगातार बारिश के बीच मैच अधिकारियों ने काफी इंतजार करने के बाद लगभग सात बजकर 45 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा। स्टेडियम हालांकि इस मुकाबले के लिए खचाखच भरा हुआ था और इस मैच के रद्द होने से निश्चित तौर पर दर्शक निराश हुए होंगे। दोपहर को ही तेज बारिश शुरू हो गई लेकिन शाम पांच बजकर 30 मिनट तक इसमें कुछ कमी आई जिससे मैच होने की उम्मीद बंधी। एचपीसीए स्टेडियम में मैदानकर्मी मैच शुरू कराने के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई जिसके कारण आधिकारिक मुकाबले के लिए कम से कम पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हो पाया।