आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा में एक प्रार्थना सभा में 'भारत माता की जय' के नारे लगाने पर अपने सहपाठियों के साथ मारपीट करने के आरोप में वर्ग विशेष के छात्रों के एक समूह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बड़ौद एसएचओ विवेक कनोदिया ने कहा कि इस मामले में नौ ज्ञात और नौ अज्ञात लोगों पर दंगा और हमले के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
क्या है मामला
दरअसल जिले के बड़ौद स्थित महावीर स्कूल में जन गण मन राष्ट्रगान के बाद धर्म विशेष के छात्रों ने दूसरे समूह के छात्रों द्वारा भारत माता की जय बोलने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों गुटों में बहस हो गई। इस बात को लेकर धर्म विशेष के लड़कों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर स्कूल की छुट्टी होने के बाद कसाई मोहल्ला के समीप भारतसिंह राजपूत और उसके साथियों के ऊपर लाठियों से हमला कर दिया और मारपीट की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
रतलाम में भी आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
वहीं नवरात्रि के दौरान मंगलवार को मध्यप्रदेश के रतलाम से एक घटना सामने आई जहां गरबा पंडालों के बाहर वीएचपी नेता ने पोस्टर लगा दिया, जिसमें लिखा था कि गैर हिंदू को गरबा प्रांगण में प्रवेश वर्जित है। वीएचपी के इस पोस्टर का गरबा के आयोजनकर्ताओं ने भी समर्थन दिया था। आयोजक ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं। वहीं वीएचपी का यह पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। साथ ही कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं।
राज्य
'भारत माता की जय' के नारे लगाने पर छात्रों से मारपीट, 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- 13 Oct 2021