Highlights

इंदौर

भारत व अन्य देशों के सैन्य अफसरों ने ट्रेचिंग ग्राउंड पर बायो सीएनजी प्लांट का किया अवलोकन

  • 25 Mar 2022

इंदौर। रक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के अध्ययन दल में इंदौर आए सैन्य अफसरों ने गुरुवार सुबह शहर की सफाई के लिए गए जा रहे नवाचारों को देखा। दल के सदस्य सबसे पहले स्टार चौराहा स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंचे। यहां पर अपर आयुक्त संदीप सोनी ने उन्हें बताया कि किस तरह डोर टू डोर वाहनों से यहां तक पहुंचने वाले कचरे को एकत्र कर बड़े वाहनों के माध्यम से ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाता है। इसके बाद सैन्य अफसर ट्रेचिंग ग्राउंड स्थित बायो सीएनजी प्लांट के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर उन्होंने 500 टन क्षमता के बायो सीएनजी प्लांट से गैस बनने की प्रक्रिया को देखा व समझा।
इसके अलावा यहां इस परिसर में स्थित नेफ्रा कंपनी के सूखे कचरे के सेग्रीगेशन प्लांट का भी निरीक्षण किया। यहां पर रेगपिकर्स व मशीनी के माध्यम से फिलहाल 15 तरह का सूखा कचरा अलग-अलग छांटा जा रहा है। दल के सदस्यों ने इस परिसर में मौजूद भवन निर्माण के मलबे से तैयार हो रही सीएंडडी वेस्ट प्लांट का निरीक्षण किया। गौरतलब है क राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के अध्ययन दल में भारतीय सेना, नौसेना, एयरफोर्स के अफसर शामिल है। इसके अलावा इस दल में उज्बेकिस्तान आर्मी, श्रीलंका आर्मी, ओमान एयरर्फोस व साउथ कोरिया के अफसर शामिल है। गुरुवार को शहर में स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों को देखने के बाद इस दल के सदस्यों ने मंड़ी का निरीक्षण किया। इसके अलावा पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने भी गए। इस दल के सदस्य राष्ट्रीय रक्षा एवं सामरिक अध्ययन के लिए प्रदेश में 21 से 26 मार्च तक दौरे पर आए है। इंदौर के बाद बाद शुक्रवार को सैन्य अफसर जबलपुर भी जाएंगे।