Highlights

मनोरंजन

भारती सिंह ने बच्चे पर नजर रखने के लिए घर पर लगवाए कैमरे

  • 29 Aug 2022

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह डिलीवरी के 2 हफ्ते बाद काम पर लौट चुकी हैं। बच्चे को जन्म देने के बाद इतनी जल्दी काम पर वापसी करने के बारे में भारती सिंह ने कहा कि वह ऐसा करके गिल्ट महसूस नहीं करती हैं। बता दें कि भारती सिंह के कई कमिटमेंट्स पेन्डिंग हैं और वह अपने काम को काफी सीरियसली लेती हैं। हालांकि डिलीवरी के बाद इतनी जल्दी काम पर लौटने को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया था।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अप्रैल में ही पेरेंट्स बने हैं। भारती ने एक क्यूट से बेटे को जन्म दिया जिसका नाम दोनों ने लक्ष्य लिंबाचिया रखा है। बच्चे को घर पर छोड़कर काम पर लौटने के बारे में भारती सिंह ने कहा- मेरा बच्चा घर पर अकेला नहीं है। मेरा परिवार, 2 हेल्पर्स, हर्ष का परिवार, मेरी भतीजी उसके पास हैं। इसके अलावा उस पर नजर रखने के लिए मैंने घर पर कैमरा भी लगवाया है।'
भारती सिंह ने कहा- अभी वह सुरक्षित हाथों में है इसलिए मुझे उसकी परवाह या गिल्ट महसूस नहीं होती कि मैं उसे घर पर छोड़कर आ गई हूं। साथ ही मुझे यह भी लगता है कि अगर मैंने काम नहीं किया होता तो आज मैं उसके लिए ये सारी चीजें घर पर अफॉर्ड नहीं कर पाती जो हमारे पास हैं। इन दिनों मैं एक शो को अकेले होस्ट कर रही हूं, ताकि घर पर रहकर हर्ष उसका ध्यान रख सके।
साभार लाइव हिन्दुस्तान