Highlights

खेल

भारत समेत इन 5 देशों की टीमें महिला एशियाई कप के लिए क्वालिफाई

  • 29 Sep 2021

नयी दिल्ली। इंडोनेशिया और पदार्पण कर रहे ईरान सहित पांच देशों ने अगले साल जनवरी-फरवरी में भारत में होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इंडोनेशिया ने ताजिकिस्तान के दुशांबे में चल रहे क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के ग्रुप सी में सोमवार को शीर्ष स्थान हासिल करके पांचवीं बार टूर्नामेंट में जगह बनाई जबकि ईरान ने पहली बार क्वालीफाइंग में हिस्सा लेते हुए ग्रुप जी में शीर्ष स्थान हासिल किया।
पूर्व चैंपियन थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और फिलिपीन्स ने भी 12 टीमों की इस शीर्ष महाद्वीपीय महिला प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया जिसका आयोजन 1979 के बाद दूसरी बार भारत में हो रहा है। यह टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2023 फीफा महिला विश्व कप के एशियाई क्वालीफिकेशन का अंतिम चरण भी होगा। टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में 20 जनवरी से छह फरवरी तक किया जाएगा।