Highlights

इंदौर

भैरवकुंड में डूबे दो छात्रों की सुबह से फिर तलाश

  • 31 Jul 2023

इंदौर। मानसून के चलते जहां पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है, वहीं आए दिन हादसे में मौत के मामले भी सामने आ रहे हैं। रविवार को फिर हादसा हो गया, जिसमें दो छात्र डूब गए। शहर के पास भैरवकुंड में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस और गोताखोरों ने छात्रों को ढूंढा, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश रोकनी पड़ी। सोमवार की सुबह से फिर उनकी तलाश शुरू की गई।
जिस कुंड में छात्र डूबे हैं वहां खोह बनी हुई है। वहां पहले भी कईं युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि छात्र इंटरनेट लोकेशन से भैरवकुंड का रास्ता ढूंढते हुए वहां तक पहुंचे थे।  खुड़ैल पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3 बजे जय पिता गणेश विश्वकर्मा निवासी मांगलिया, राजा पिता मनोज चौहान निवासी मांगलिया, कौस्तुभ पिता आशीष निवासी लालबहादुर शास्त्री नगर, गौरव पिता त्रिपाल बारेठा निवासी चंदननगर और प्रियांश प्रजापत निवासी चंदननगर पिकनिक मनाने गए थे। छात्रों ने इंटरनेट से पिकनिक स्पाट की लोकेशन ढूंढी थी। बताया जाता है कि गौरव नहाते हुए झरने के नीचे जाकर बैठ गया। इसके बाद चट्टान पर फिसलन होने से वह पानी में चला गया और झरने के कारण भंवर में फंस गया।
उसे डूबता देख प्रियांश उसकी मदद करने गया और वह भी गौरव के साथ डूब गया। दोनों को डूबता देख राजा बचाने गया, लेकिन उसे कौस्तुभ ने खींच लिया। पुलिस के अनुसार अभी गौरव और प्रियांश का पता नहीं चला है। करीब 100 फीट गहरी खाई में कुंड बना है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छात्रों की सर्चिंग की, लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस लौट आई। सोमवार की सुबह से फिर गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वे नहीं मिले थे।