Highlights

भोपाल

भ्रष्टाचार पर सख्ती- अब फोन पर दें रिश्वतखोरों की सूचना

  • 27 Nov 2024

लोकायुक्त ने जारी किया नंबर
भोपाल । मप्र लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोरों की सूचना देने के लिए पहली बार टेलीफोन और मोबाइल नंबर जारी किया है। इन नंबर्स पर आने वाली शिकायतों को सुनने और सही सलाह देने के लिए एक टीम भी तैनात की गई है। यह टीम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आई शिकायत को रजिस्टर में दर्ज करें। इन शिकायतों की मॉनिटरिंग जोन के पुलिस अधीक्षक करेंगे। अब तक राजस्थान एसीबी और सीबीआई जैसी भ्रष्टाचार निवारण एजेंसी इस तरह से नंबर सार्वजनिक करती रही है।
ऐसा पहली बार है, जब मप्र लोकायुक्त पुलिस ने भी अपने नंबर इस तरह से सार्वजनिक किए हैं। डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने बताया कि रिश्वत मांगने वालों की सूचना अब 0755-2540889 और 9407293446 पर भी दी जा सकती है। इसके अलावा लोकायुक्त पुलिस मप्र के हर बड़े सरकारी दफ्तर के बाहर पेम्पलेट भी लगवा रही है। इसमें इन नंबर्स के अलावा रिश्वत मांगने वालों की शिकायत करने की अपील की जा रही है।
इसमें लिखा है कि यदि आपसे किसी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ने कोई काम करने के लिए रिश्वत मांगी है या उनके द्वारा कोई भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो इस पते पर सूचना दें। कार्यालय पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना भोपाल। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
लंबे समय से जमे अफसरों को हटाया जाएगा
हाल ही में डीजी लोकायुक्त ने रीवा, जबलपुर और सागर पुलिस अधीक्षक दफ्तरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आया कि इन तीनों दफ्तरों में ऐसे बहुत से पुलिस अफसर और कर्मचारी हैं, जो लंबे समय से लोकायुक्त संगठन में जमे हैं। जल्द ही उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इनकी सूची तैयार करवाई जा रही है।
डेढ़ महीने में 72 ट्रैप
मप्र में लोकायुक्त पुलिस ने बीते डेढ़ महीने में करीब 72 ट्रैप की कार्रवाई की है। इससे पहले इतनी ट्रैप की कार्रवाई सालभर में हो पाती थीं। ऐसा भी पहली बार हुआ है, जब एक ही दिन में ट्रैप की चार अलग-अलग कार्रवाई की हों। 25 नवंबर 2024 को सागर, झाबुआ, बुरहानपुर और मुरैना जिलों में चार कर्मचारियों को ट्रैप किया है।