बादशाह के गाने 'सनक' पर विवाद बढ़ता देखकर रैपर ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस पूरे मामले पर माफी मांग ली है। रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह कभी अनजाने में भी किसी की भावनाएं आहत करने के बारे में नहीं सोच सकते हैं, लेकिन फिर भी क्योंकि उनके गाने से कुछ लोगों के सेंटीमेंट हर्ट हुए हैं तो ऐसे में वह अपने गाने के उन लिरिक्स को बदलने जा रहे हैं जिन पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।
बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरी जानकारी में आया है कि मेरी हालिया रिलीज में से एक 'सनक' ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा। मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स को बहुत ईमानदारी और उत्साह के साथ आप तक पहुंचाता हूं मेरे फैंस। हालिया घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों को बदला है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है ताकि कोई और इससे आगे आहत ना हो।"
बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रिप्लेसमेंट प्रोसेस में थोड़ा वक्त लगेगा जिसके बाद नया वर्जन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगेगा। मैं सभी से विनम्र निदेवन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें। मैं उन सभी लोगों के दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट बनकर रहे हैं और इसीलिए मैं हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं और उनसे बेहिसाब प्यार करता हूं। आप सभी को मेरा ठेर सारा प्यार, बादशाह।"
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
'भोलेनाथ विवाद' पर बादशाह ने मांगी माफी, हर जगह से बदले जाएंगे 'सनक' के लिरिक्स
- 24 Apr 2023