Highlights

खेल

भाविना ने सेमीफाइनल जीत रचा इतिहास

  • 28 Aug 2021

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल ने इतिहास रच दिया। वह महिला सिंगल्स क्लास 4 में फाइनल में पहुंच गई हैं। भाविना ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की झांग मियाओ को 3-2 से शिकस्त दी। भारत की पैरा एथलीट ने यह मुकाबला 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से अपने नाम किया। अब भाविना का मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए यिंग झोउ से होगा। यह मैच 29 अगस्त को खेला जाएगा। भाविना की इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी जा रही है।