इंदौर। नगर निगम की टीम ने दूसरे दिन भंवरकुआ क्षेत्र में अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू की है। मामला इलाके की प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक निजी जमीन के पास बसी बस्ती का है। यहां कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जे किए थे और कई चेतावनी के बावजूद जाने को तैयार नहीं थे। शनिवार सुबह एसडीएम घनश्याम धनगर और एडिशनल डीसीपी आनंद यादव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और हटाने की कार्रवाई शुरू की। बता दें कि इसी क्षेत्र में कुछ माह पहले रिमूवल की कार्रवाई के दौरान निगम के अमले से विवाद की घटना सामने आई थी। इसके बाद आज भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई। यहां से करीब 20 झुग्गियां हटाई गई।
इंदौर
भंवरकुआं इलाके में रिमूवल टीम की कार्रवाई
- 22 Jun 2024