Highlights

उत्तर-प्रदेश

भीषण अग्निकांड से दहला फिरोजपुर, एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले

  • 30 Nov 2022

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में जसराना तहसील क्षेत्र का कस्बा पाढ़म मंगलवार शाम भीषण अग्निकांड से दहल गया। मुख्य बाजार स्थित एक कारोबारी के तीन मंजिला भवन के बेसमेंट में बने फर्नीचर शोरूम में शाम साढे छह बजे आग लग गई। देखते ही देखते भीषण आग ने तीन मंजिला मकान को चपेट में ले लिया।
दूसरे और तीसरी मंजिल पर बने आवास में कारोबारी परिवार के सदस्य फंस गए। आग इतनी विकराल थी कि परिवार के सदस्यों को बच निकलने का मौका नहीं मिल सका। करीब तीन घंटे बाद एक दर्जन दमकलों ने आग पर काबू किया तब फायर ब्रिगेड कर्मी ऊपरी मंजिल पर पहुंचे।
यहां कारोबारी परिवार के छह सदस्यों के जले शव बरामद किए। मरने वालों में दो महिलाएं, एक युवक और तीन बच्चे शामिल हैं। जसराना तहसील से 14 किमी दूर कस्बा पाढ़म के मुख्य बाजार में रमन राजपूत के तिमंजिला मकान के बेसमेंट में फर्नीचर और भूतल पर इलेक्ट्रानिक्स का कारोबार होता है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर उनका और दो बेटों का परिवार रहता है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान