इंदौर। शहर के पाटनीपुरा इलाके में गुरुवार एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस इमारत में इलेट्रॉनिक दुकान और उसका गोदाम भी है। आग में जहां लाखों रुपए का नुकसान हुआ हे। वहीं गैस टंकी में हुए ब्लास्ट के कारण दो दमकलकर्मी सहित तीन लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रहवासी इलाका होने और संकरी गली होने से फायर ब्रिगेड व निगमकर्मियों को आग बुझाने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आग लगने की तड़के करीब साढ़े बजे की बताई जा रही है। पाटनीपुरा चौराहे के पास स्थित गली में तीन भाईयों संजय साहू की पूजा इलेक्ट्रिक, अशोक साहू की पूजा सेल्स एंड सर्विस और जगदीश साहू की साहू इलेक्ट्रिक नाम से इलेक्ट्रिक की तीन दुकानें है। इनमें कार्नर से दूसरे नंबर की दुकान जगदीश साहू की है जिसमें आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब 20 टैंकर पानी से तीन गाडिय़ों की मदद से तीन तरफ से पानी की बौछारे करते हुए आग पर काबू पाया। आग बुझाने में करीब चाढ़े चार से पांच घंटों का समय लगा। कार्रवाई के दौरान वहां रखा सिलेंडर फटने से दो फायर ब्रिगेड कर्मचारी झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए अरबिंदो अस्पताल भिजवाया गया। घायल दमकलकर्मी अविनाश पिता वासुदेव शर्मा (40) निवासी मोती तबेला और लोकेश सावनेर (42) निवासी मोती तबेला है।
इंदौर
भीषण आग-लाखों का नुकसान, गैस टंकी में ब्लास्ट से दो दमलकलकर्मी समेत 3 झुलसे
- 28 Oct 2021