सोनू निगम और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के बीच फिर से दोस्ती हो गई है। करीब 3 साल पहले सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर भूषण कुमार पर निशाना साधा था। उस वक्त भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने उनका जवाब दिया था। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों ने पुराने विवाद भुला दिए हैं। सोनू निगम ने अपने करियर के कई हिट गाने टी-सीरीज के साथ गाए हैं। जब सिंगर से भूषण कुमार के साथ फिर से दोस्ती के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
सोनू निगम और भूषण कुमार ने इस विवाद को खत्म करने की पहल की। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह सुलह पिछले साल 'लाल सिंह चड्ढा' से पहले हुई थी। सूत्र ने कहा, 'आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के एक गाने (मैं की करां) के लिए केवल सोनू की आवाज चाहते थे, जिसका म्यूजिक टी-सीरीज के पास था। भूषण कुमार ने दिल बड़ा किया और उन्होंने मिलने और बात करने का फैसला किया। उन्होंने फैसला किया कि जो बीत गया उसे भूल जाएं। साथ ही वह शहजादा के लिए सोनू निगम के साथ काम करने पर सहमत हो गए। शहजादा को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया और संगीत प्रीतम का थाा। सोनू निगम ने टाइटल ट्रैक गाया था। अब चीजें ठीक हैं। यही नहीं भूषण कुमार की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म आदिपुरुष में भी उन्होंने गाना गाया था। अन्य गायकों के सााथ सोनू निगम ने जय श्री राम कवर में शामिल होने के लिए सहमति दी।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
भूषण कुमार के साथ हुई सोनू निगम की दोस्ती
- 24 Jun 2023