इंदौर। भीषण गर्मी के बीच शहर और आसपास आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते हरदम तैनात रहने वाले फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी परेशान हैं, हालांकि केवल स्वर्णबाग कालोनी के हादसे के छोड़ दिया जाए तो फायर ब्रिगेडकर्मियों की तत्परता से ही कहीं पर जनहानि नहीं हुई है। मंगलवार की रात जीएनटी मार्केट में भीषण आग के बाद बुधवार की रात एक दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। शिप्रा थाना क्षेत्र के अर्जुन बड़ौदा इलाके में लगी आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग को देखते हुए इंदौर, उज्जैन और देवास से भी फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। रात में लगी आग पर सुबह तक लाखों लीटर पानी डालकर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे की है। अर्जुन बड़ौदा स्थित बायो मेक हेल्थ केयर प्रालि नाम से दवा फैक्ट्री में रात में ग्रामीणों ने आग लगी देखी तो तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पहले देवास से फायर ब्रिगेड की टीम यहां पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तेजी से भड़क रही आग पर काबू पाने में टीम असफल रही। इसके बाद सूचना देकर उज्जैन और इंदौर से भी फायर ब्रिगेड की टीम बुलवाई गई । करीब सैकड़ों टैंकों लगभग 400 की मदद से चारों ओर से पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने मशक्कत कर लोगों को मौके से हटाया। इसी बीच फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम रखे होने के चलते वह भी आग की चपेट में आ गए और धमाके होने लगे, जिससे यहां मौजूद लोग दहल गए। उधर, तीन एकड़ में बनी यह फैक्ट्री के चारों और उेची दिवारें है, जिसके चलते दमकल की फैक्ट्री के अंदर दमकलकर्मी पानी नहीं डाल पा रहे थे। इसके चलते रात में ही जेसीबी बुलवाकर दिवारों को तोड़ा गया फिर पानी डाला, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाना शुरू हुआ। आग में फैक्ट्री में रखी मशीनें, दवाइयां बनाने के उपयोग में आने वाले केमिकल और कच्चा व तैयार माल जलकर राख हो गया।
पॉलीथिन यार्ड में लगी भीषण आग, पांच दमकलों ने पाया काबू
उधर, पीथमपुर के सेक्टर 3 में स्थित पाल कॉलोनी के पास पॉलीथिन के गोडाउन में अचानक आग लग गई। पॉलीथिन गोडाउन विजय ठाकुर नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। इसको आदित्य कुमार ने किराए से ले रखा हे। गोडाउन में रखे प्लास्टिक मटेरियल में आग लग गई। आग तेजी से गोडाउन के बाकी हिस्सों में फैलने लगी, आग की खबर मिलते ही दमकल की तीन गाडिय़ां मौके पर पहुंची, आग बुझाने का प्रयास किया। प्रायवेट कंपनियों के दमकल को भी सूचना दी गई। मेटेरियल यार्ड रहवासी छेत्र के पास होने के कारण पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल के वाहन लगातार पानी की का छिड़काव कर रहे थे। शाम तक पांच दमकल ने आग पर काबू पा लिया। पीथमपुर थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि आग में कोई जनाहनी नहीं हुई है।
इंदौर
भीषण गर्मी के बीच फिर एक और अग्निकांड ... दवा फैक्ट्री में भीषण आग, इंदौर, देवास और उज्जैन की दमकलों ने मिलकर पाया काबू
- 12 May 2022