Highlights

गया

भीषण गर्मी से बिहार में फिर टेढ़ी हुई पटरी, बड़ा हादसा टला

  • 26 Apr 2023

गया। बिहार में एक बार फिर भीषण गर्मी से रेल की पटरी टेढ़ी हो गई है। गया जिले में गुरपा-गझण्डी घाटी रेलखंड पर स्थित नाथगंज रेलवे हॉल्ट के पास मंगलवार को अप लाइन में अधिक गर्मी के कारण 50 मीटर तक रेल पटरी पिघलकर काफी बुरी तरह से टेढ़ी हो गई। इसी समय वहां से हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी जिसे दिलवा स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इस तरह रेलकर्मियों की सूझबूझ व तत्परता से एक बड़ी रेल हादसा होने से टल गया। पटरी टेढ़ी होने के चलते अप लाइन पर तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। 
रेल पटरी दुरुस्त होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू हुआ। घटना स्थल के पास से डाउन लाइन की ट्रेनों को भी धीमी गति में परिचालन कराया गया। रेल सूत्रों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मी रेल ट्रैक की जांच कर रहा था। वह जांच करते हुए नाथगंज रेलवे हॉल्ट के पास पहुंचा तो उसकी नजर टेढ़ी हुई रेल पटरी पर पड़ी। उसने तुरंत नाथगंज और दिलवा स्टेशन को इसकी सूचना दी। 
उसी समय हटिया से पूर्णिया कोर्ट जा रही 18626 अप हटिया-पटना-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजरने वाली थी, जिसे दिलवा स्टेशन पर ही रोक दिया गया और एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया।
रेल पटरी टेढ़ी होने की सूचना पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और उसे ठीक करने में जुट गए। रेलकर्मियों ने भीषण गर्मी और तीखी धूप के बीच पटरी को दुरुस्त किया। इस काम में करीब तीन घंटे का समय लगा। तब तक इस ट्रैप पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस दौरान हटिया-पटना-पूर्णिया कोर् एक्सप्रेस के अलावा कई ट्रेनों के परिए थमे रहे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान