Highlights

मंदसौर

भैंसे ने मालिक को मार डाला

  • 27 Oct 2021

मंदसौर। मंदसौर में भैंसे ने अपने ही मालिक की जान ले ली। भैंसे ने मालिक को सींग से पटक-पटक कर मारा डाला। शव उसके सींग में फंसा गया। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे किसी तरह से शव को निकाला। मंगलवार को भैंसे को पांच गोलियां मारकर ढेर कर दिया गया है। भैंसे ने 10 दिन से आतंक मचा रखा था। मालिक के भाई को भी मारा था, बचने के लिए उसने कुएं में छलांग लगा दी थी। दो दिन से ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे।
जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र के तरनोद गांव निवासी दिलीप सिंह ने बताया की कमल सिंह (25) ने एक भैंसे को पाल रखा था। दस दिन से वह लोगों पर हमले कर रहा था। सोमवार को कमल सिंह पेड़ से बंधे भैंसे को पानी पिलाने गया। इसी दौरान एक बार फिर बेकाबू हो गया। उसने कमल सिंह पर हमला कर दिया, जिसमें कमल सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने भैंसे के सींग में उसके शव को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला। इसके बाद ग्रामीणों में पागल हुए भैंसे को लेकर दशहत फैल गई। ग्रामीणों ने मिलकर पागल भैंसे को सोमवार की शाम मौत दे दी। भैंसे पर पांच गोलियां दागी गईं, तब जाकर भैंसे की मौत हुई।