अंबिकापुरी के खाटू श्याम मंदिर के रजत जयंती महोत्सव में जारी है राम कथा
इंदौर। रघुकुल के कारण ही आज सारी दुनिया में भारत भूमि की मान, प्रतिष्ठा और गरिमा कायम है। प्रभु श्रीराम जैसा आदर्श व्यक्तित्व और देवत्व सारी दुनिया में कोई और नहीं हो सकता। प्रभु राम और श्याम की भक्ति छल-छिद्र, प्रपंच और पाखंड के साथ नहीं हो सकती। पाखंड और प्रदर्शन भले ही कलियुग में प्रभुत्व बना रहे हों, लेकिन विश्वास रखें कि पाखंड-प्रदर्शन मुक्त भक्ति ही फलीभूत होगी । सच्चा भक्त कभी निराश नहीं हो सकता। भक्तों के बिना भगवान भी परिपूर्ण नहीं होते।
प्रख्यात राम कथाकार आचार्य पंडित सत्यदेव शर्मा ने रविवार को एयरपोर्ट रोड अंबिकापुरी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर के रजत जयंती महोत्सव में राम कथा के दौरान उक्त दिव्य विचार व्यक्त किए। महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपाल दास महाराज के सानिध्य में व्यासपीठ का पूजन सत्यनारायण शर्मा दूधवाले, सत्यनारायण गेंदर, मनीष जैन, दीपक शर्मा, बंटी शर्मा, महेश वर्मा, उमेश यादव, मनोज सालवी ने किया । कथा में आज भगवान के जन्म का भावपूर्ण चित्रण सुनकर भक्त आल्हादित हो उठे । मनोहारी भजनों और रामायण की चौपाइयों के बीच आचार्य पंडित शर्मा की कथा शैली भक्तों को भाव विभोर बना रही है।
संयोजक महंत नीलू बाबा ने बताया कि महोत्सव के दौरान खाटू श्याम मंदिर में नित्य नूतन श्रृंगार का क्रम पहले दिन से चल रहा है। बड़ी संख्या में राज्य के अनेक शहरों, कस्बों के श्याम भक्त भी महोत्सव में आ रहे हैं। मुख्य महोत्सव निर्जला एकादशी 31 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा समापन 1 जून को होगा।
इंदौर
भक्त के बिना भगवान भी परिपूर्ण नहीं..
- 29 May 2023